Breaking News

IFS मणि दूसरे प्रयास में बनीं UPSC टॉपर, देती हैं ये किताबें पढ़ने की सलाह

Success Story : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए लोग दिन रात एक कर देते हैं. कोचिंग क्लास ज्वाइन करने से लेकर काफी सारी किताबें पढ़ने तक. कोई कसर नहीं छोड़ते. लेकिन सही रणनीति न होने के चलते मामूली अंतर से फाइनल सेलेक्शन नहीं ले पाते. साल 2016 की यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएफएस बनने वाली मणि अग्रवाल ने सही स्ट्रेटजी की बदौलत अपने दूसरे ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर लिया था. आइए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी और स्ट्रेटजी.

Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.

No comments