Breaking News

I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल सीताराम येचुरी ने साधा केरल कांग्रेस पर निशाना, बंगाल में बताई सत्ता विरोधी लहर

<p style="text-align: justify;"><strong>Sitaram Yechury Remarks: </strong>'इंडिया' गठबंधन में शामिल सीपीआई-एम के नेता सीताराम येचुरी ने मंगलवार (30 जनवरी) को सीट बंटवारे समेत पश्चिम बंगाल और केरल में राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी की.</p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीताराम येचुरी ने कहा, ''ज्यादातर राज्यों में हम (इंडिया गठबंधन) साझा उम्मीदवार बनाने में सफल होंगे और इस पर चर्चा अंतिम चरण में है.'' उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर आकलन चल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बंगाल को लेकर क्या बोले सीताराम येचुरी?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीपीआई-एम महासचिव सीताराम येचुरी ने पश्चिम बंगाल को लेकर अहम टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ''बंगाल में अगर इंडिया गठबंधन के सहयोगी एकजुट हो जाते हैं तो यह बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि वहां भारी सत्ता विरोधी लहर है...''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल में कांग्रेस पर साधा निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि केरल में कांग्रेस पार्टी एलडीएफ सरकार के प्रति नकारात्मक और अलोकतांत्रिक रवैया अपना रही है और मुख्यमंत्री पर निराधार आरोप लगा रही है.'' उन्होंने कहा, ''यह (कांग्रेस) केरल के अधिकारों पर केंद्र के हमले पर चुप रहती है जो राज्य सरकार के खिलाफ बीजेपी को उसकी पैंतरेबाजी में मदद करता है.'' उन्होंने कहा, ''केरल के लोग कांग्रेस पार्टी के इस विघटनकारी दृष्टिकोण को अस्वीकार कर देंगे.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Kerala | CPI-M leader Sitaram Yechury says, "In most of the states, we will be able to make common candidates and the discussions are in the final stages...Assessment is happening between the parties. In Bengal, if INDIA allies get together it will be beneficial for the BJP&hellip; <a href="https://t.co/TJYGqmnT9A">pic.twitter.com/TJYGqmnT9A</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1752345881981166055?ref_src=twsrc%5Etfw">January 30, 2024</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'इंडिया' गठबंधन को करेंगे मजबूत- सीपीआई-एम</strong></p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीपीआई-एम की केंद्रीय समिति ने हाल बिहार के घटनाक्रम के बाद इंडिया गठबंधन की स्थिति पर भी टिप्पणी की. उसने कहा कि जेडीयू की ओर से इंडिया गठबंधन को छोड़ने और बीजेपी के साथ उसके मिलने के बावजूद सीपीआई-एम इस अलायंस को और मजबूत करने के लिए सभी प्रयास करेगी और हमारे संवैधानिक गणराज्य के धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक चरित्र की रक्षा के लिए बीजेपी को हराने के लिए कोशिश जारी रखेगी. सीपीआई-एम ने बीजेपी पर&nbsp;विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग करने का आरोप&nbsp; भी लगाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="Lok Sabha Election 2024: 400 का आंकड़ा होगा पार! कैसे खुलेगा दक्षिण भारत का द्वार, साउथ की 132 सीटों के लिए ये है बीजेपी का फॉर्मूला" href="https://ift.tt/oS9f3hp" target="_blank" rel="noopener">Lok Sabha Election 2024: 400 का आंकड़ा होगा पार! कैसे खुलेगा दक्षिण भारत का द्वार, साउथ की 132 सीटों के लिए ये है बीजेपी का फॉर्मूला</a></strong></p>

from 'INDIA गठबंधन डूबता जहाज', पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का विपक्षी एकता पर वार https://ift.tt/3SUkINX
via

No comments