लीवर खराब होने पर शरीर में क्या क्या लक्षण दिखाई देते हैं? जानें डिटेल
Early Sign of Liver Disease: हमारे शरीर में जितना भी खून है, सभी को लीवर पहले फिल्टर कर लेता है. खून में एक तिनका भी जहर या टॉक्सिन या हानिकारक केमिकल की मात्रा होती है तो उसे तोड़कर शरीर से बाहर निकाल देती है. लिवर बाइल फ्लूड का निर्माण करता है जिससे भोजन में गया फैट पचता है और अपशिष्ट पदार्थ बाहर आता है. लीवर शरीर में बाहरी सूक्ष्मजीवों के हमले से बचाता है. लीवर कई तरह के विटामिनों का भी स्टोर करता है. लिवर ही अतिरिक्त ग्लूकोज को शरीर से बाहर निकालता है और इसे ग्लाइकोजेन में बदलकर स्टोर कर लेता है. इस तरह लीवर शरीर में 500 से ज्यादा काम करता है. इतना महत्वपूर्ण काम करने वाले शरीर के इस फैक्ट्री को समझना जरूरी है. ऐसे में सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि लीवर खराब होने पर शरीर में क्या क्या लक्षण दिखाई देते हैं.
Posted from: this blog via Microsoft Power Automate.
No comments