Breaking News

PHOTOS : ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा पाठ शुरू, सुबह मंगला तो रात को

वाराणसी की जिला अदालत के ज्ञानवापी परिसर के व्‍यास जी तहखाने में पूजा-पाठ संबंधी फैसले के बाद प्रशासन ने बैरिकेडिंग हटा दीं. शुद्धिकरण करते हुए यहां पूरे विधि- विधान के साथ पूजा शुरू कर दी है. रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर प्रशासन ने तहखाना खुलवाया था और यहां पहली पूजा करीब 2 बजे हुई. इसके बाद तड़के होने वाली मंगला आरती और दिन अलग- अलग समय आरतियां हुई और रात साढ़े दस बजे शयन आरती की जाएगी. इस फैसले के बाद से वाराणसी, अयोध्‍या और पूरे देश में उत्‍साह देखने को मिला है. तहखाने में विराजे भगवान के झरोखा दर्शन के लिए भी भारी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. साधु- संतों ने भी कहा लंबी कानूनी लड़ाई के बाद यह दिन हम सबके जीवन में आया है. यहां के ज्ञानवापी गेट नंबर 4 पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/jewxLR1
via IFTTT

No comments